Chahal to Guptill, OUT, gone! The same way Chahal got him in the first match, Pandya again but a much easier catch. Lots of flight on middle, Guptill wanted to go more over long-on, instead of long-off, and so the ball skews off the outside half, instead of a straight bat. The ball goes up and Pandya runs in to take a simple catch.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 11.4 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 107 रन बना लिए हैं. केन विलियमसन (0 रन) और कॉलिन मुनरो (52 रन) क्रीज पर हैं.,,इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी दी. मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए अपना टी-20 में डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें हेड कोच रवि शास्त्री ने कैप दी. मोहम्मद सिराज को आशीष नेहरा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है.